The Duniyadari : कोरबा। आरोग्य, धन-संपदा और विश्व कल्याण की मंगल भावना के साथ सोमवार को भगवान धनवंतरी जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पतंजलि चिकित्सालय एवं श्री शिव औषधालय, महानदी कॉम्प्लेक्स निहारिका कोरबा में सम्पन्न हुआ।
आयोजन का शुभारंभ महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत के मुख्य आतिथ्य में, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. उदय शर्मा की अध्यक्षता और नमामी हसदेव सेवा समिति के अध्यक्ष चंद्र किशोर श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष रणधीर पांडे, आरएसएस नगर सरसंघचालक अशोक तिवारी, प्रसिद्ध भजनोपदेशक पंडित शिवराज शर्मा एवं श्री शिव औषधालय के संस्थापक नाड़ीवैद्य पंडित शिवकुमार शर्मा की विशेष उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों, चिकित्सकों एवं नागरिकों द्वारा भारत माता और भगवान धनवंतरी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई। यज्ञाचार्य पंडित सत्यम शर्मा एवं नाड़ीवैद्य पंडित शिवकुमार शर्मा ने षोडशोपचार पूजन कराया।
कार्यक्रम में कुमारी राज नंदनी सोनी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जबकि कोरबा के प्रसिद्ध गायक रमेश शर्मा और संदीप शर्मा ने देशभक्ति और भक्ति गीतों से समां बाँध दिया। सुप्रसिद्ध भजनोपदेशक पंडित शिवराज शर्मा ने भगवान श्रीराम पर रचित भजन से कार्यक्रम को भावनात्मक ऊँचाई दी।
उद्बोधन में डॉ. उदय शर्मा ने कहा कि “आयुर्वेद चिकित्सा का प्रचार-प्रसार करना पुण्य का कार्य है, क्योंकि यह दैवीय और सुरक्षित चिकित्सा पद्धति है।” वहीं रणधीर पांडे ने पंचतत्व की शुद्धि को निरोगी शरीर की आधारशिला बताया।
मुख्य अतिथि महापौर संजू देवी राजपूत ने कहा कि “वास्तविक धन निरोगी शरीर ही है। आरोग्य के देवता भगवान धनवंतरी का पूजन हमें स्वस्थ जीवन की प्रेरणा देता है।”
कार्यक्रम में अतिथियों और कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। संचालन नेत्रनंदन साहू ने अपने सहज और ऊर्जावान अंदाज़ में किया।
समारोह के संयोजक एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन कोरबा के अध्यक्ष डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने सभी अतिथियों, चिकित्सकों, सहयोगी संस्थाओं और आयोजकों के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि “आयुर्वेद को जन-जन तक पहुँचाना ही इस आयोजन का उद्देश्य है।”
कार्यक्रम को सफल बनाने में आरोग्य भारती, विश्व हिंदू परिषद, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, श्री शिव औषधालय परिवार और कई सामाजिक संगठनों का सहयोग रहा।