The Duniyadari : कोरबा, 26 जनवरी 2026।77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में प्रशासनिक व्यवस्था को सशक्त बनाने में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मान प्रदान किया।
इसी क्रम में जिला जनसंपर्क कार्यालय कोरबा में पदस्थ जिला समन्वयक आशुतोष गौरहा को उनके सराहनीय कार्यों के लिए विशेष सम्मान दिया गया। शासन की जनहितकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और प्रशासनिक गतिविधियों को आमजन तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने में उनके योगदान को महत्वपूर्ण माना गया।
श्री गौरहा ने सोशल मीडिया सहित विभिन्न माध्यमों से शासकीय अभियानों, जनकल्याण शिविरों और प्रशासनिक आयोजनों की त्वरित व सटीक जानकारी जनता तक पहुंचाई। अवकाश के दिनों में भी सक्रिय रहते हुए उन्होंने समाचार संकलन और कंटेंट के माध्यम से शासन-प्रशासन की गतिविधियों का निरंतर प्रसार किया, जिसकी मंच से विशेष प्रशंसा की गई।
उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने आशुतोष गौरहा को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।





























