कोरबा रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में युवती फिसली

9

The Duniyadari : कोरबा। रविवार सुबह कोरबा रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टल गया। रायपुर के लिए रवाना हो रही हसदेव एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान दो बहनों की लापरवाही से स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 6:35 बजे ट्रेन प्लेटफार्म से निकल रही थी तभी दो सगी बहनें दौड़ते हुए ट्रेन पकड़ने पहुंचीं। बड़ी बहन किसी तरह डिब्बे में चढ़ गई, जबकि पीछे आ रही छोटी बहन को रेलवे पुलिस ने जोखिम देखते हुए रोक दिया।

बहन को प्लेटफार्म पर खड़ा देख बड़ी बहन घबरा गई और चलती ट्रेन से उतरने लगी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के पहियों के बेहद करीब पहुंच गई, लेकिन मौजूद रेलवे सुरक्षा बल और टीटी की तत्परता से उसे तुरंत खींचकर सुरक्षित बचा लिया गया। घटनास्थल पर कुछ देर के लिए हड़कंप की स्थिति रही।

रेलवे पुलिस ने दोनों बहनों को कड़ी फटकार लगाते हुए यात्रियों को चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने से बचने की सख्त चेतावनी दी।

इसी बीच एक अन्य मामला भी सामने आया, जिसमें एक परिवार अपनी एक साल की बच्ची के साथ चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने समय रहते उन्हें रोककर सुरक्षित तरीका अपनाने की समझाइश दी।

रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि ऐसी लापरवाही जानलेवा हो सकती है और इसके लिए यात्रियों को नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है।