The Duniyadari :
कोरबा: विश्वकर्मा जयंती एवं राष्ट्रीय श्रम दिवस पर जयसिंह अग्रवाल ने दी शुभकामनाएं
कोरबा। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने विश्वकर्मा जयंती एवं राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर कोरबावासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि कोरबा जिला औद्योगिक नगरी के रूप में देशभर में जाना जाता है, इसलिए यहां विश्वकर्मा पूजा का विशेष महत्व है। इस दिन कारखानों और औद्योगिक संस्थानों में मशीनों व औजारों की विधिवत पूजा की जाती है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरबा के निर्माण और विकास में यहां के कर्मयोगियों का योगदान अतुलनीय है। उन्हीं के परिश्रम और समर्पण से यह जिला औद्योगिक राजधानी के रूप में स्थापित हुआ है। उन्होंने शिल्पकारों, मजदूरों और निर्माण क्षेत्र से जुड़े सभी कर्मयोगियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका परिश्रम समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
पूर्व मंत्री ने भगवान विश्वकर्मा की आराधना कर कोरबावासियों के वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।