कोरबा/ रायगढ़। कोरबा से कोयला परिवहन कर रहे ट्रेलर को रायगढ़ पुलिस ने धर दबोचा है। पकड़े गए ट्रेलर में अलग नम्बर की ट्राली से कोयला परिवहन किया जा रहा था। पुलिस के जानकारी के मुताबिक ट्रांसपोर्टर का कार्यालय टीपी नगर में संचालित है। अवैध रूप से कोयला परिवहन कर रहे वाहन चालक की गिरफ्तारी के बाद कम्पनी का सुपरवाइजर फरार है।
बता दें कि रायगढ़ एसएसपी सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर कोतरारोड़ पुलिस द्वारा अलग नंबर की ट्रेलर ट्राली के साथ ट्रेलर वाहन चलाते ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है । ट्रेलर वाहन का ड्राइवर और कोल डिपो का सुपरवाइजर मिलीभगत कर राजस्व बचाने के साथ ट्रांसपोटिंग में अलग से मुनाफा कमाने इस प्रकार से धोखाधड़ी किया जा रहा था । गिरफ्तार ड्राइवर को धोखाधड़ी और कुटरचना के अपराध में कोतरारोड़ पुलिस ने जुडिशल रिमांड पर भेजा है, विदित हो कि इस प्रकार धोखाधड़ी करने वालों पर विगत 2 माह के भीतर कोतरारोड़ पुलिस की यह तीसरी कार्यवाही है ।
जानकारी के मुताबिक कोतरारोड़ पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि गोरखा चौक में एक टाटा ट्रेलर माडल 4018 क्रमांक *CG 13 AB 8710* जिसके ट्राली के पीछे टेल बोर्ड एवं दाहिना बांया साईड में *CG 13 AB 9847* लिखा हुआ है जिसे कालिख से पोता गया है और ट्राली के पीछे नंबर प्लेट भी नहीं लगा है । सूचना पर तत्काल एएसआई राजेन्द्र राठौर हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे । मुखबिर सूचना सही पायी गई, मौके पर उपस्थित वाहन चालक अकाश उर्फ आकाश चंद्रवंशी से पूछताछ करने पर कोई समाधान कारक जवाब नहीं दे पाया और शाह कोल एसीपीएल का सुपरवाईजर रवि तिवारी के साथ मिलकर टाटा ट्रेलर माडल 4018 क्रमांक *CG 13 AB 8710* में दूसरी ट्रेलर ट्रोली को असली के रूप में उपयोग में लाना बताया । आरोपियों द्वारा छल के प्रयोजन से कपट पूर्वक कूट रचना कारित करना पाये जाने से आरोपी ट्रेलर ड्रायवर और सुपरवाइजर के विरूद्ध थाना कोतरारोड़ में धारा 420,468,471, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर *आरोपी ड्रायवर- आकाश उर्फ आकाश चंद्रवंशी उम्र 22 वर्ष निवासी रुद्र पोस्ट ऑफिस नोडिहा खुजरी थाना छतरपुर रूड जिला पलामू (झारखंड)* को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी शाह कोल एसीपीएल का सुपरवाईजर रवि तिवारी फरार है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा, डीएसपी निकिता तिवारी के महत्वपूर्ण मार्गदर्शन पर कोतरारोड़ पुलिस की कार्यवाही से इस प्रकार अवैधानिक कृत्य में लगे व्यक्तियों में खौफ है । सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतरारोड़ उप निरीक्षक गिरधारी साव, सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद राठौर, आरक्षक राकेश नायक और मनोज जोल्हे की अहम भूमिका रही है ।