कोरबा : स्वागत-अभिनंदन कर नवप्रवेशी बच्चों से बोले विधायक मोहितराम- लगन से पढ़ाई करें और सुनहरे भविष्य की ओर बढ़ाएं अपने कदम

0
79

0 गृह ग्राम पंचायत पोलमी में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल, पुस्तक-गणवेश के साथ उपहार में बेटियों को प्रदान किए साइकिल

कोरबा। पाली तानाखार के लोकप्रिय विधायक मोहितराम केरकेट्टा बुधवार को अपने गृह ग्राम पंचायत पोलमी के स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर सभी बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया और हार्दिक बधाई के साथ आशीर्वाद प्रदान किए। उन्होंने बच्चों का स्वागत करते हुए उन्हें मेहनत और लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।

 

विधायक श्री केरकेट्टा ने अपने हाथों से बच्चों को पुस्तकें भेंट की और कक्षा 9वी में जाने वाले छात्राओं को साईकिल वितरण किया। इस दौरान अनेक वरिष्ठ कांग्रेसीगण, स्कूल के शिक्षकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। प्रवेशोत्सव के पश्चात विधायक श्री केरकेट्टा ने जनपद पंचायत पाली में सरपंच सचिव व ब्लाक स्तर के सभी अधिकारियों कर्मचारियों का विभागीय समीक्षा बैठक ली। उन्होंने क्षेत्र की समस्याएं सुनी और इस बैठक में प्र्रस्तुत की गई इन जनसमस्याओं का जल्द निराकरण करने निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुलेश्वरी सिधार, जनपद उपाध्यक्ष नवीन सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता, जनपद सदस्य अंजु पांडे, नारायण सिंह, निलेश यादव, बुधराम अगरिया, दिलीप कंवर, कांग्रेस के वरिष्ठ कपिल दास, पाली ब्लाक के एसडीएम, सीईओ, बीइओ, समस्त अधिकारी-कर्मचारी गण, व्भििन्न पंचायतों से आए सरपंच-सचिव उपस्थित रहे।

दिव्यांग हितग्राहियों को प्रदान किए ट्राइसिकल

बैठक के पश्चात पाली में दिव्यांगजनों के चिन्हांकन

मूल्यांकन व प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए विधायक श्री केरकेट्टा ने दिव्यांगजनों को शासन की योजनाओं से मिलने वाले फायदे के बारे में जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में उन्होंने हितग्राहियों को ट्राई साइकल का वितरण किया। इस दौरान भी कांग्रेस के वरिष्ठ जन प्रतिनिधिगण व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।