The Duniyadari : कोरबा:हसदेव नदी पर बने कुदुरमाल पुल की खराब स्थिति को लेकर आज कलेक्टर अजीत वसंत खुद मौके पर पहुंचे। पुल की कमजोर हालत देखकर उन्होंने इसे गंभीर चिंता का विषय माना। निरीक्षण के दौरान सेतु विभाग, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के इंजीनियर भी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने साफ कहा कि जनसुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए फिलहाल आवागमन रोके जाने के बाद अब आसपास के वैकल्पिक मार्गों का तुरंत परीक्षण किया जाए, ताकि आम लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो।
🔎 पुल की क्षमता पर होगी तकनीकी जांच
कलेक्टर ने तीन विभागों के इंजीनियरों की संयुक्त तकनीकी टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं। यह टीम—
- पुल का विस्तृत स्थल निरीक्षण करेगी,
- लोड बेयरिंग टेस्ट कराएगी,
- और एक सप्ताह के भीतर पूरी रिपोर्ट सौंपेगी।
रिपोर्ट के आधार पर तय होगा कि मौजूदा पुल की मरम्मत संभव है या फिर नए निर्माण की जरूरत पड़ेगी।
🚧 आसपास के मार्गों का भी किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आसपास के रास्तों की स्थिति देखी और अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की सुरक्षा और आवाजाही को ध्यान में रखते हुए तुरंत कार्यवाही शुरू करें।
इस निरीक्षण में अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल सहित सेतु, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।














