The Duniyadari : कोरबा। BALCO के ग्रीन एनोड प्लांट (GAP) में सोमवार को अचानक हुए तेज विस्फोट से पूरे औद्योगिक क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सामान्य उत्पादन कार्य चल रहा था कि अचानक भीषण धमाके की आवाज आई और कुछ ही पलों में पूरा सेक्शन धुएं से भर गया। हादसे के समय मौजूद कर्मचारी घबराकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे।
तीन कर्मचारी घायल, अस्पताल में इलाज जारी
शुरुआती जानकारी के अनुसार घटना में तीन कर्मचारी घायल हुए हैं। सुरक्षा टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और उन्हें कंपनी के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। उनकी स्थिति को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
अचानक तेज आवाज और धुएं से मचा हड़कंप
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्लांट के भीतर अचानक गड़गड़ाहट जैसा शोर हुआ और उसके बाद काला धुआं तेजी से ऊपर उठने लगा। कर्मचारियों को स्थिति का अंदाज़ा लगने से पहले ही परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी।
सुरक्षा टीम सतर्क, कारणों की जांच शुरू
विस्फोट के तुरंत बाद फायर सेफ्टी और सुरक्षा विभाग की टीमें सक्रिय हो गईं। प्लांट के प्रभावित हिस्से को बंद कर दिया गया है और तकनीकी विशेषज्ञ कारणों का पता लगाने में जुटे हैं। प्रारंभिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका मशीनरी में खराबी से हुआ या किसी तकनीकी गड़बड़ी से।
कंपनी की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार
घटना के बाद प्लांट परिसर में तनाव का माहौल है। कर्मचारी भी हादसे को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं। BALCO प्रबंधन की तरफ से अभी औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि जांच पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।














