कोरबा । जनपद पंचायत कोरबा के सीईओ पर एफआईआर दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे है। रिक्त पड़े जनपद पंचायत का प्रभार ज़िलाधीश ने अब डिप्टी कलेक्टर विकास चौधरी को सौंपा गया है।
बता दें कि राजनीति और रणनीति का गढ़ बने जनपद कोरबा को नए खेवनहार मिल गया है। कलेक्टर संजीव झा ने जनपद के स्थित को भांपते हुए युवा डिप्टी कलेक्टर विकास चौधरी को कमान सौंपा है। श्री चौधरी वर्तमान में पाली जनपद पंचायत सीईओ के दायित्व का निर्वहन कर रहे थे। उनके कोरबा पोस्टिंग के बाद पाली जनपद का अतिरिक्त प्रभार व्हीके राठौर को सौंपा गया है।