कोरबा: GST की टीम ने ठेकेदार के दफ्तर में मारा छापा.. रिकॉर्ड खंगालने में जुटी टीम…

0
494

कोरबा। टीपी नगर में संचालित एक ठेकेदार के दफ्तर में जीएसटी टीम ने दबिश दी है। टीम सीधे दफ्तर के ऊपर चढ़कर दस्तवेज की जांच कर रही है।

बता दें कि मंगलवार की दोपहर टीपी नगर महापौर निवास की ठीक सामने कांट्रेक्टर बीबी वर्मा के दफ्तर में जीएसटी के टीम ने दबिश दी है। सूत्रों की माने तो टीम की रेड सेंट्रल जीएसटी चोरी का है। टीम जीएसटी चोरी को लेकर दस्तावेजों की जांच कर रही है। बताते चले की बीबी वर्मा ककन्ट्रक्शन कंपनी नरेश वर्मा की फर्म है जो सड़क निर्माण का कार्य करती है।