कोरबा News: घर पर खेल रहे तीन साल के मासूम के मुंह में घुसी छिपकली, दम घुटने से मौत

0
344

कोरबा। CG News: कोरबा जिले के नागिनभांटा गांव में एक अजीब घटना सामने आई है। तीन साल के मासूम के मुंह पर छिपकली घुस गई और उसी में फंसी रह गई। जिससे दमघुटने से बच्चे की जान चली गई।

जानकारी के अनुसार बांकीमोंगरा थाने के अंतर्गत नागिनभांटा गांव के राजकुमार पाण्डेय का तीन साल का बेटा जगदीश घर के भीतर खेल रहा था। उसकी मां पास के दुकान से कुछ सामान लाने के लिए गई थी।

मां जब दुकान से वापस लौटी तो उसने देखा कि जगदीश बेहोश पड़ा है और उसके मुंह में एक छिपकली घुस गई है। घबराई मां ने पड़ोसियों को बुलाया और पति को भी बुलाया। तब तक मासूम जगदीश की मौत हो चुकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है।