कोरबा। एसएचओ धर्म नारायण तिवारी ने बांकी मोंगरा थाना पहुचंकर प्रभार संभाल लिया हैं। नए थानेदार के स्वागत के लिए थाना के थाना के कर्मचारी उपस्थित रहें। इस दौरान उन्होंने अपने चीर परिचित अंदाज में मीडिया से कहा कि खाकी का खौफ अपराधियों के लिए होगा और पब्लिक के लिए बांकी पुलिस दोस्त बनकर काम करेगी।
बता दें कि पुलिस जितेंद्र शुक्ला द्वारा जारी किए गए तबादले के बाद निरीक्षको ने नए थानों का प्रभार संभालना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में ऑनेस्ट ऑफिसरो की सूची में शामिल निरीक्षक धर्म नारायण तिवारी ने शनिवार को अपना प्रभार संभाल लिया है। उन्होंने पदभार संभालते हुए कहा हैं कि अपराध पर नियत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। वही आम जनता के लिए पुलिस सहयोगी के रूप में काम करेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच मित्रवत ब्यवहार बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।जिससे पब्लिक अपनी समस्या को बेहिचक बता सके और अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सकें। आपको बताते चले कि धर्म तिवारी के बांकी थाना प्रभारी बनने से क्षेत्र में घट रही घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद हैं।