कोरबा। कोरबा जिले के दो होनहार सब इंस्पेक्टर को जल्द ही प्रमोशन देकर टीआई बनाने लिस्ट जारी किया गया है। पीएचक्यू से जारी सूची में कोरबा से दो सब इंस्पेक्टर राजेश चंद्रवंशी और आशीष सिंह के नाम को शामिल किया गया है।
बता दें कि पीएचक्यू से पुलिस महानिदेशक अशाेक जुनेजा ने उपनिरीक्षक से निरीक्षक के पद पर प्रमाेशन के याेग्य 83 उपनिरीक्षकाें की याेग्यता सूची जारी की है। जिसमें जिला पुलिस बल काेरबा में पदस्थ सब इंस्पेक्टर राजेश चंद्रवंशी और आशीष सिंह भी शामिल है। राजेश चंद्रवंशी वर्तमान में रजगामार चौकी प्रभारी और आशीष सिंह लेमरू थाना प्रभारी है। सूची के आधार पर अब जल्द ही उक्त अधिकारियाें काे प्रमाेशन मिलेगा। राज्य सरकार नए साल में प्रमाेशन का ताेहफा दे सकती है। ऐसा नहीं हुआ ताे विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पहले ही प्रमाेशन दे दिया जाएगा।