The Duniyadari: कोरबा जिले की चौकी कोरबी पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दुल्लापुर चौक के आगे पेपर कुंडा मार्ग पर नाकाबंदी कर जांच की, जिसमें दिनेश कोर्राम पिता वीरसिंह को 26.42 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया। आरोपी के पास शराब रखने या ले जाने का कोई वैध दस्तावेज नहीं था, इसलिए पुलिस ने उसे धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।
*पकड़ी गई शराब के विवरण:*
– *कुल मात्रा:* 26.42 लीटर
– *शीशियों की संख्या:* 149
– *क्षमता:* 180 एमएल प्रति शीशी
*आरोपी के विवरण:*
– *नाम:* दिनेश कोर्राम
– *पिता का नाम:* वीरसिंह
– *उम्र:* 30 वर्ष
– *निवास:* ग्राम पाली
*पुलिस कार्रवाई:*
– पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
– पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।