कोरोना: कम नहीं हो रहा मौतों का आंकड़ा, रायपुर में 5, प्रदेश में 11 की मौत,आज 3841 नए मरीज

290

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शनिवार शाम तक 3841 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। आज कुल 27 हजार 377 मरीजों की कोरोना जांच की गई, इनमे सर्वाधिक 1018 मरीज रायपुर में मिले हैं। वहीं प्रदेश भर में कुल 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इनमें भी सबसे ज्यादा 5 मौतें रायपुर में हुई हैं।