कोरोना ने लगाया दोहरा शतक… आज मिले 267 कोविड मरीज…

0
458

कोरबा। जिले में आज कोरोना ने दोहरा शतक लगा दिया है। आज जिले में कुल 267 मरीजो की पहचान हुई है।

बता दें कि आज 267 कोविड संक्रमितो की पहचान हुई है। जिसमें 174 पुरुष और 93 महिला शामिल है। करतला ब्लाक 03, कटघोरा ग्रामीण से 59, कटघोरा शहरी से 64, कोरबा ग्रामीण चार, कोरबा शहरी 18, पाली 16, पौड़ी उपरोडा 03 मरीजो की पहचान की गई है।