कौन हैं भड़काऊ भाषण देकर सुर्खियां बटोरने की कोशिश करने वाली काजल हिंदुस्तानी?

348

न्यूज डेस्क।गुजरात के वडोदरा में रामनवमी पर बवाल के बाद ऊना में भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. ऊना में तनाव के पीछे रामनवमी के दिन भड़काऊ भाषण कारण बताया जा रहा है. आरोप लगे हैं कि समुदाय विशेष पर हमला बोलते हुए नफरती बातें कही गईं. जिसके बाद सांप्रदायिक तनाव बढ़ने लगा. इस बवाल के बाद से एक नाम लगातार सुर्खियों में बना हुए है. वो नाम है काजल हिन्दुस्तानी का. काजल हिन्दुस्तानी का असली नाम काजल सिंगला है. वे विश्व हिंदू परिषद के सम्मेलन में शामिल हुई थीं. अब समाज का एक वर्ग काजल की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. आइये आपको बताते हैं काजल हिन्दुस्तानी के बारे में..

काजल सिंगला को लोग गुजरात की एक निडर शेरनी भी कहते हैं. जिन्होंने अपना सरनेम शिंगला से बदलकर हिन्दुस्तानी कर लिया. नाम के आगे हिन्दुस्तानी जोड़ने के पीछे उनका मानना है कि राष्ट्रवादी दृष्टिकोण जरूरी है. काजल हिन्दुस्तानी हिन्दुओं को एकजुट करने के लिए कई बार चर्चा में आ चुकी हैं.

काजल हिन्दुस्तानी युवा और गतिशील राष्ट्रवादी हैं, जो भारतीय संस्कृति और धर्मों के बारे में जागरूकता फैलाने की दिशा में काम कर रही हैं. वह हिंदू मानवाधिकारों के लिए काम कर रही हैं. काजल, लड़कियों को जबरन धर्मांतरण से बचाने के लिए आवाज बुलंद करती रही हैं.

वह अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और क्लब हाउस पर अपने संदेश को लाखों और हजारों फॉलोअर्स तक फैलाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती रहती हैं. आपको बता दें कि काजल 2019 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और पीएम मोदी की उपलब्धियों का प्रचार करने के लिए एनआरआई और गुजराती एनआरआई के बीच 2018 में भाषण देने के लिए अमेरिकी शहरों की यात्रा कर चुकी हैं.

काजल हिन्दुस्तानी की वेबसाइट के मुताबिक वे ओम बिरला के लिए 2019 लोकसभा चुनाव में कोटा (राजस्थान) में जमीन पर प्रचार कर चुकी हैं. उनकी वेबसाइट पर यह भी कहा गया है कि वे पाकिस्तानी हिन्दुओं को गुजरात राज्य में बसाने के लिए बढ़चढ़कर मेहनत कीं.