गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद लॉरेंस एक बार फिर से सुर्खियों में है। अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या गैंगस्टर अपनी राजनैतिक पारी शुरू करने जा रहा है? दरअसल, महाराष्ट्र के एक दल ने लॉरेंस बिश्नोई के नामांकन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर से फॉर्म मांगा है।
बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लिए रिटर्निंग अधिकारी को लिखे गए लेटर में उत्तर भारतीय विकास सेना पार्टी ने एबी फॉर्म की मांग की है। पार्टी ने अपने पत्र में लिखा है, ”हम राष्ट्रीय और महाराष्ट्र राज्य पंजीकृत राजनीतिक दल हैं और पार्टी के अध्यक्ष के रूप में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में हमारे उम्मीदवारों के लिए फॉर्म ए और फॉर्म बी जारी करने के लिए अधिकृत हैं।”
लेटर में आगे कहा गया है कि हम अपने उम्मीदवार बलकरण बराड़ (लॉरेंस बिश्नोई) को उम्मीदवारी फॉर्म जारी करने का अनुरोध करते हैं। बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव आचार संहिता के नियमों और विनियमों के अनुसार, हम इसके लिए भुगतान करने के लिए तैयार हैं।
लॉरेंस बिश्नोई के लिए नॉमिनेशन फॉर्म की मांग करने वाला यह लेटर उत्तर भारतीय विकास सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुनील शुक्ला की ओर से लिखा गया है। इसमें पार्टी की मुहर भी लगी है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि चुनाव आयोग की ओर से लॉरेंस बिश्नोई को ए और बी फॉर्म दिया जाएगा या नहीं।
सलमान को दे चुका है जान से मारने की धमकी
बता दें कि 12 अक्टूबर को एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे के दफ्तर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दो हमलावर तुरंत गिरफ्तार हो गए थे और कुछ दिनों में अन्य कई की गिरफ्तारियां हुईं। इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई का कनेक्शन तब सामने आया था, जब उसके नाम से जिम्मेदारी लेते हुए पोस्ट सोशल मीडिया पर लिखा गया। इसके अलावा, लॉरेंस काले हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को भी मारने की धमकी दे चुका है। गैंगस्टर ने सलमान के घर के बाहर फायरिंग भी करवाई थी, जिसके चलते एक्टर की सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया था।