क्योंकि सास भी कभी बहू थी और अनुपमा के फैन्स आपस में भिड़े!

39

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अपने नए सीजन के साथ छोटे पर्दे पर लौटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं नए सीजन के साथ पुरानी स्टार कास्ट को एक बार फिर से शो में देखा जाएगा. अपने फेवरेट सितारों की वापसी को लेकर फैन्स बेहद खुश हैं. ऑन एयर होने से पहले ही ये शो सोशल मीडिया पर हर तरफ छाया हुआ है. वहीं अब सोशल मीडिया पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘अनुपमा’ के फैन्स के बीच वॉर छिड़ गई है. इसी बीच अब हितेन तेजवानी से इन तुलनाओं पर अपना रिएक्शन शेयर किया है.

टेली मसाला से बातचीत में हितेन तेजवानी ने अनुपमा और क्योंकि सास भी कभी बहू थी के फैन्स के बीच चल रहे सोशल मीडिया वॉर पर अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा कि फैन्स को शो के रिलीज़ होने का इंतज़ार करना चाहिए और फिर ये तुलनाएं करनी चाहिए.

हमें आने तो दीजिए – हितेन तेजवानी

हितेन तेजवानी ने कहा, “अब हम आ रहे हैं, हमें आने तो दीजिए. फिर बाद में आप लोग ही फैसला करेंगे कोन क्या है. हम कौन होते हैं कुछ बोलने वाले.” उन्होंने आगे कहा, “जो चीज अच्छी है, जो अच्छी नहीं है, आप मालिक हो, आपको पता है, सबको पता है. फैंस हैं, सब वही तय करते हैं, उन्हें जो चीज पसंद आती है… वो क्यों पसंद आती है…नहीं आती… वो तूरंत बता देते हैं. आज कल की ऑडियंस क्लियर है इस मामले में.”

हम लोग किसी को नीचा दिखाएं या…

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के एक्टर ने कहा, “हम लोग किसी को नीचा दिखाएं या कुछ अलग करने के लिए उसके लिए नहीं आ रहे हैं. एक पुरानी यादें हैं. मुझे यकीन है कि निर्माता भी चाहते हैं कि एकता मैम भी कुछ लाएं और आज के समय की बात कर पाएं.” हितेन ने याद किया कि कैसे “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” के पहले सीज़न में ऐसे टॉरिक्स पर बात की गई थी जिन पर उस समय किसी और सीरियल में बात नहीं की गई थी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस सीज़न में हाल के दिनों के नए मुद्दों पर भी बात की जाएगी जो दर्शकों को पसंद आएंगे. क्योंकि सास भी कभी बहू थी का प्रीमियर 29 जून से होगा.