क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव इसी महीने आ रहे रायपुर

0
25

रायपुर– राजधानी रायपुर में 16 से 20 अक्टूबर तक 27वें अखिल भारतीय वन खेलकूद महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें देश भर के तीन हजार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि देश में राज्यों के वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 1992 में अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता की शुरूआत की गई थी। छत्तीसगढ़ इस आयोजन की मेजबानी तीसरी बार कर रहा है।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में आयोजित खेल महोत्सव में 16 अक्टूबर को उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में केंद्रीय वनमंत्री भूपेन्द्र यादव, बिहार सरकार के सहकारिता एवं वन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार तथा विश्व क्रिकेट टी-20 के भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि समापन समारोह में ओलंपिक खेल 2024 में निशानेबाजी में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली मनु भाकर शामिल होंगी।