The Duniyadari: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद के ऑफिस में शनिवार की दोपहर आग लग गई. देखते ही देखते ऑफिस के अंदर से आग की लपटें बाहर निकलने लगी. स्थित देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया. अब पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी है. अतीक अहमद का यह वही ऑफिस है, जिसे उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने ढहा दिया था.
अतीक अहमद का यह ऑफिस खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के चकिया में है. उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस ने अतीक के इस ऑफिस में दबिश दी तो यहां से लाखों रुपये नगद और कई अवैध हथियार बरामद हुए थे.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पहले इसी ऑफिस में अतीक अहमद अपना दरबार लगाता था. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि अभी तक आग लगने की वजह साफ नहीं हो सकी है.
आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड
फिलहाल दमकल विभाग की टीमें आग को बुझाने की कोशिश कर रही हैं. पुलिस के मुताबिक उसी समय से अतीक अहमद का यह ऑफिस खंडहर के रूप में पड़ा था. अंदर कुछ टूटे फूटे फर्नीचर और रद्दी कागजों का ढेर पड़ा था. आशंका है कि आग इसी कबाड़ में लगी होगी है. हालांकि इसकी पुष्टि के लिए पुलिस आग काबू होने का इंतजार कर रही है. बता दें कि एक समय में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में तूंती बोलती थी.
अप्रैल 2023 में हुई थी अतीक की हत्या
उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस उसे अप्रैल 2023 में पूछताछ के लिए कस्टडी रिमांड पर साबरमती जेल से प्रयागराज ले आई थी. इस दौरान पुलिस जब 15 अप्रैल 2023 को इन दोनों भाइयों को लेकर मेडिकल कराने के लिए कॉल्विन हास्पिटल पहुंची तो वहां पत्रकारों के बीच से निकलकर तीन लोगों ने गोली मार दी. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी. अतीक की पत्नी पहले से ही फरार है और उसकी अब तक कोई खबर नहीं है.