The Duniyadari : कोरबा खनिज साधन विभाग ने सोमवार को पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक बदलाव करते हुए 22 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। नई जिम्मेदारियाँ तुरंत प्रभाव से लागू मानी जाएंगी और सभी अधिकारियों को बिना देरी अपने-अपने नए कार्यस्थलों में कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

इस फेरबदल की सूची में कोरबा जिला भी शामिल है। यहां पदस्थ सहायक खनिज अधिकारी यू.के. खूंटे को अन्य जिले के लिए रिलीव किया गया है। साथ ही जिले में कार्यरत संबंधित माइनिंग इंस्पेक्टर को भी नया चार्ज सौंपा गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई नियमित प्रशासनिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और कार्यप्रणाली को गति देने के उद्देश्य से की गई है।
जानकारी यह भी मिली है कि पिछले कुछ हफ्तों में कई जिलों में खनिज मामलों की समीक्षा के बाद इन तबादलों की जरूरत महसूस की गई। विभाग ने स्पष्ट किया है कि नए आदेश जारी होने तक सभी अधिकारी अपने नवीन पदस्थानों पर ही कार्यरत रहेंगे।














