खाद्य मंत्री के गृह जिले के FOOD OFFICER किये गए निलंबित, खाद्यान्न भण्डारण के मॉनिटरिंग सहित लापरवाही के कई आरोप

153

रायपुर। अंबिकापुर के जिला खाद्य अधिकारी रवींद्र सोनी को निलंबित कर दिया गया है। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के गृह जिले में पदस्थ खाद्य अधिकारी रविंद्र सोनी के निलंबन आदेश में लापरवाही के तमाम आरोप लगाए गए हैं। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय, नवा रायपुर, अटल नगर निर्धारित किया गया है।