खाना नहीं देने की बात पर पति ने ढहाया जुल्म…किचन में पत्नी की कर दी पिटाई

0
32

रायपुर– किचन में एक महिला घरेलु हिंसा की शिकार हुई। गंभीर आरोप पति पर लगा है। जिसकी शिकायत तेलीबांधा थाने में हुई है। पीड़िता हिना कुरैशी ने अपने शिकायत में पुलिस को बताया कि शादी को 14 वर्ष हो चूका है मेरे दो लडके है पति इरसाद अहमद कुरैशी शराब, गांजा आदि का नशा करके आये दिन मारपीट करता रहता है 25-05-2024 मारपीट किया था जिसकी रिपोर्ट मेरे द्वारा थाना तेलीबांधा में किया गया था.

आज 28-09-2024 के रात्रि मेरा पति नशा मे घर आया और अपने कमरा मे जाकर गाली गलौज कर रहा था मेरे द्वारा रात्रि करीबन 02.00 बजे बडा लडका नूमान कुरैशी को अपने पापा को खाना खायेगे या नही पूछकर आओ लड़का अपने पिताजी को खाने के बारे मे पूछकर वापस आकर बताये की थोडी देर से खाना निकाल कर देना बोले है बताया मै अपने लडका के साथ हाल में बैठी थी उसी समय मेरे पति हाल मे आया और अभी तक खाना कैसे नही दे रहे हो बोलकर अक्षील मां बहन की गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा।

इस दौरान मै खाना निकालने किचन मे गयी तो मेरा पति किचन मे आकर डण्डा लगा जाला झाडने वाली झाड़ू से एवं हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा मेरा लडका नूमान कुरैशी बीच बचाव कर बीच बचाव नहीं कर पाने से अपने नाना के यहा चला गया और घटना को बताया वहां से डायल 112 पुलिस को फोन करने पर डायल 112 पुलिस आयी तब मारपीट करना छोडकर भाग गया.

मारपीट से मेरे को बाये तरफ माथा, बांया आंख के पास सिर पीछे वाया हाथ, दाहिना हाथ कंधा, दाहिना पैर, सीना मे चोट लगकर दर्द है। मेरा पति पुलिस मे रिपोर्ट करने से और मारने की धमकी देने के कारण मै रिपोर्ट करने नही आयी थी बाद में घटना को मेरे भाई आयान शेख, रोबी शेख एवं मायके में बताकर उनके साथ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।