खिड़की तोड़कर सूने मकान में चोरी, नकदी व जेवरात सहित करीब ढाई लाख का नुकसान

20
Screenshot

The Duniyadari : कोरबा। सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत बरपारा कोहड़िया की बाबाडेरा बस्ती में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। अज्ञात चोर खिड़की तोड़कर घर के भीतर घुसे और नकदी व सोने-चांदी के जेवरात समेटकर फरार हो गए। इस घटना में करीब ढाई लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मकान संजय केवट का है, जो अपने परिवार के साथ जांजगीर-चांपा एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे। जब वे वापस लौटे और घर का ताला खोला तो भीतर का नज़ारा देख हैरान रह गए। अलमारी और अन्य सामान बिखरा पड़ा था, जिससे चोरी का अंदेशा हुआ।

जांच में सामने आया कि चोरों ने पीछे की खिड़की को तोड़कर घर में प्रवेश किया। उन्होंने अलमारी में रखी करीब एक लाख रुपये नकद राशि के साथ सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। इसके अलावा चोरों ने फ्रिज में रखा खाना भी खाया और कुछ सामान घर के बाहर फेंक कर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मकान मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है और पुराने आपराधिक रिकॉर्ड वाले संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है।

चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है।