दिल्ली । मेट्रो के बाद अब ट्रेन के एक कोच का वीडियो सामने आया है. इसमें लड़कियों का एक ग्रुप ट्रेन के अंदर सीट पर जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहा है. बैकग्राउंड में ‘किसी को खुदकुशी का शौक हो तो…’ गाना बज रहा है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई लड़कियों के कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहा है तो कोई पूछ रहा है कि आखिर ट्रेनों में रील्स/वीडियो बनाने का सिलसिला कब थमेगा.
बता दें कि 10 सेकंड के इस वीडियो को @vaidehihihaha नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है- भाई मेरे से ट्रेन में लोगों के आगे खाना भी खाया नहीं जाता. वीडियो को अब तक ढाई लाख से ज्यादा बार देखा चुका है. सैकड़ों लोगों ने इस पर रिएक्ट किया है.
किसी को खुदकुशी का शौक हो तो…’
वायरल हो रहे है वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे लड़कियां भारतीय रेल के कोच में डांस कर रही हैं. कैमरा बारी-बारी से सभी लड़कियों पर जाता है. वे ग्रुप में जबरदस्त मूव्स करती नजर आती हैं. कुछ लड़कियां अपर बर्थ पर हैं, जबकि कुछ लोअर बर्थ पर डांस कर रही हैं. बैकग्राउंड में ‘किसी को खुदकुशी का शौक हो तो…’ गाने का रीमिक्स वर्जन बज रहा है.
https://twitter.com/vaidehihihaha/status/1654197449597280256?t=WF213_rTaVgXnhjUlX_Awg&s=19
वायरल हो रहे है वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे लड़कियां भारतीय रेल के कोच में डांस कर रही हैं. कैमरा बारी-बारी से सभी लड़कियों पर जाता है. वे ग्रुप में जबरदस्त मूव्स करती नजर आती हैं. कुछ लड़कियां अपर बर्थ पर हैं, जबकि कुछ लोअर बर्थ पर डांस कर रही हैं. बैकग्राउंड में ‘किसी को खुदकुशी का शौक हो तो…’ गाने का रीमिक्स वर्जन बज रहा है.