0 19वीं राज्य स्तरीय सीनियर व सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आगाज, रायपुर आईजी रतनलाल डांगी ने किया उद्घाटन, खेलों को जीवन में शामिल करने दिया जोर, खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाया
रायपुर। आपको जो भी पसंद हो उसी को चुन लें, वह चाहे जो भी खेल हो, पर चौबीस घंटे में प्रतिदिन एक वक्त ऐसा निकालें, जब आप जीभर कर खेल सकें। बस किसी एक खेल को अपने जीवन में शामिल कर लें, तो बीमारियां और आलस्य आपके शरीर में कभी जगह नहीं बना पाएंगी। प्रदेशभर से इस जगह जुटे खिलाड़ियों में से कई के लिए यह आगे चलकर कॅरियर बनेगा। पर जो अन्य क्षेत्रों में अपनी मंजिलें तय कर चुके हैं, वे भी एक बात गांठ बांधकर रख लें, कि कभी ताइक्वांडो से दूर नहीं होना है।
यह बातें युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत, मोटिवेशनल और योगा गुरु होने के साथ एक पुलिस अफसर रायपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी ने 19वीं राज्य स्तरीय सीनियर व सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर कही।अग्रवाल पब्लिक स्कूल नवा रायपुर में चल रहे राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आए खिलाड़ियों, उनके अभिभावक, कोच, रेफरी और दर्शकों को प्रेरित करते हुए आईजी श्री डांगी ने आगे कहा कि खेल हमारी शारीरिक व मानसिक तंदरुस्ती बनाए रखने के लिए काफी महत्वपूर्ण और लाभदायक हैं। जब तक बड़े होकर स्वयं आप नहीं खेलेंगे तो फिर भला बच्चों के मन में खेलों से जुड़ने की प्रेरणा कहां से आएगी। छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी ने कहा कि आज के दौर में ज्यादातर घरों के बच्चे मोबाइल और लेपटॉप से पढ़ाई और घर में बैठकर वीडियो गेम्स से आदि हो रहे हैं। इसी तरह युवाओं का पूरा दिन भी काम-काज भी दफ्तरों में बैठकर लेपटॉप-कंप्यूटर पर निपटाने में गुजर जाता है। लगातार इन माध्यमों में व्यस्त रहने पर न केवल शरीर बोझिल होता जाता है, दिमागी थकान और हमारी आंखें भी तनाव और दबाव से जूझ रही होती हैं। इस तरह मानसिक व शारीरिक मुश्किलों को पैदा होने से पहले ही रोकने के लिए प्रतिदिन कुछ न कुछ खेल में वक्त दें। इस अवसर पर मंच पर अग्रवाल पब्लिक स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रोहाणी थापा छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघके उपाध्यक्ष विनोद अग्रमोदी मौजूद रहे। प्रतियोगिता सफल बनाने , जिला सचिव महेश दास, प्रदेश महासचिव, निर्णायकगणों की भूमिका में राकेश कौशल, संतोष निर्मलकर, अनिल सिंह,अशोक यादव अखिलेश कैवर्त्य, रामकिशन, कुजला जायसवाल, चांदनी दीवान, ललित जोगे, भागवत प्रसाद पांडेय, गोरुलाल मांझी, दुर्गेश मांझी, अभिषेक कुजूर अपने खेल कौशल और अनुभवों का योगदान प्रदान कर रहे हैं। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में कोरबा, रायपुर, सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, सूरजपुर, सुकमा, दुर्ग, सक्ती, नारायणपुर, रायगढ़, धमतरी, कोरिया और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
नेशनल में जगह बनाने 350 से अधिक फाइटर्स के बीच मुकाबले शुरु
ताइक्वांडो का स्टेट चैंपियनशिप हासिल करने खिलाड़ियों के बीच खेल का यह महासंग्राम अग्रवाल पब्लिक स्कूल नया रायपुर में हो रहा है। जिला ताइक्वांडो संघ रायपुर व छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के संयुक्त तत्वावधान में स्टेट सीनियर व सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रदेशभर से करीब 400 से अधिक फाइटर्स के बीच मुकाबला शुरु हो चुका है।
छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव अनिल द्विवेदी ने बताया कि सीनियर व सबजूनियर बालक-बालिका के अलावा पुमसे स्पर्धा भी होगी, जिसमें स्टेट टूर्नामेंट में भिड़कर जीतने वाले दस सबजूनियर व दस सीनियर खिलाड़ियों का चयन भी होगा, जो नेशनल में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। सीनियर व सब जूनियर वर्ग में 14 बालक व 14 बालिका समेत कुल 28 फाइटर्स व सीनियर वर्ग से 8 बालक व 8 बालिका समेत कुल 16 ताइक्वांडो खिलाड़ी स्टेट चैंपियन का खिताब अपने नाम कर नेशनल चैंपियनशिप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने अपने नाम पक्का करेंगे। सीनियर ग्रुप की नेशनल ताइक्वांडो स्पर्धा अगले माह 9 से 11 सितंबर को गुआहाटी में आयोजित होगी। इसी तरह सब जूनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के आयोजन के लिए इस बार छत्तीसगढ़ को मेजबानी का मौका मिलने की उम्मीद है, जिसकी बात चल रही है और यह प्रतियोगिता भी राजधानी रायपुर में जनवरी में आयोजित हो सकती है।