गजब: कपड़े ड्राईक्लीन कराने के बहाने निकली दुल्हन 6 बच्चों के बाप के साथ फरार, अधूरे रह गए दूल्हे के अरमान

0
246

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दुल्हन 6 बच्चों के पिता के साथ तिलक से एक दिन पहले फरार हो गई। दरअसल दुल्हन कपड़ों का ड्राईक्लीन कराने के बहाने घर से बाहर निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुल्हन घर से कपड़े ड्राईक्लीन कराने के लिए निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। दुल्हन के परिजन सिटी कोतवाली थाने में शिकायत लेकर पहुंचे। दुल्हन के परिजनों ने आरोप लगाया कि जिस युवक के साथ दुल्हन भागी है वो पहले से शादीशुदा है। परिजनों ने बताया कि युवक छह बच्चों का पिता है। इस मामले में परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रेमी जोड़े की तलाश शुरु कर दी है।