गजब! पत्नी थाने में बनाती थी खाना, होमगार्ड संग हो गई फरार; अब पति ने लगाई मदद की गुहार

3

The Duniyadari: बिहार की राजधानी पटना में एक होमगार्ड पर व्यक्ति की पत्नी गायब करने का आरोप लगा है. महिला के पति ने आरोपी होमगार्ड के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी देते हुए पति ने बताया कि उनका आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण पत्नी थाने में सिपाहियों का खाना बनाती थी. इस बीच पिछले 6 महीनों से आरोपी होमगार्ड लगातार उनके घर आ रहा था, जिसके बाद महिला भाग गई.

पटना के बाईपास थाने में पिछले 6 महीने से तैनात होमगार्ड सोनू कुमार थाने में खाना बनाने आने वाली महिला को लेकर फरार हो गया है. महिला के पति ने आरोपी होमगार्ड के खिलाफ बाईपास थाने में ही मुकदमा दर्ज कराया है. पति ने बताया कि मैं मजदूरी करता हूं. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इसी चलते पत्नी पिछले 7 सालों से बाईपास थाने में सिपाहियों के लिए खाना बनाने का काम कर रही थी.

इससे उन्हें कुछ पैसे मिल जाते थे, जिससे जीवन-यापन करने में आसानी होती थी. पति ने बताया कि उनकी दो बेटी और एक 9 साल का बेटा है. 6 महीना से बाईपास थाना में होमगार्ड सोनू कुमार ड्यूटी कर रहा है. तभी से वह रोजाना पत्नी से मिलने के लिए घर आ रहा था. कभी-कभार में वह अपने साथ जरूरत का कुछ सामान भी लेकर लाया करता था. एक दिन जब मैंने सोनू के घर आने का विरोध किया तो, सोनू ने कहा कि तुम्हारी गरीबी के कारण मदद कर रहा हूं.

FIR दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

इस बीच 13 जुलाई की रात करीब 8 बजे होमगार्ड सोनू तीन बच्ची की मां रूपा को लेकर फरार हो गया. सोनू भी पहले से शादीशुदा है, उसके खुद चार बच्चे हैं. पत्नी के भाग जाने के बाद से ही पति काफी परेशान है. वह अपनी पत्नी के लिए लगातार थाने के चक्कर काट रहा है. बाईपास थाना प्रभारी राजेश कुमार झा ने बताया कि पीड़ित पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही महिला को बरामद कर लिया जाएगा.