The Duniyadari: हरियाणा के गुरुग्राम से एक सरकारी ऑफिस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, आम आदमी पार्टी के नेता मनीष मित्तल तहसीलदार से मिलने उनके ऑफिस पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान उन्होंने जो देखा, उससे वह हैरान रह गए. जैसे ही वो तहसीलदार के ऑफिस में पहुंचे तो कुर्सी पर डॉग बाबू बैठे हुए नजर आए. यह देख वो हैरान रह गए. इसका उन्होंने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
साइबर सिटी गुरुग्राम के एक सरकारी ऑफिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है, एक कुर्सी पर ‘डॉग बाबू’ बैठे हुए नजर आ रहे हैं, ये कुर्सी तहसीलदार की बताई जा रही है.
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता का दावा है कि जब वह तहसीलदार के ऑफिस पहुंचे तो यह देखकर हैरान रह गए और इसका वीडियो बना लिया. आप नेता ने कुत्ते को कुर्सी पर देखकर सोशल मीडिया पर लाइव भी किया और तहसीलदार की ऑफिस में फैली गंदगी को भी दिखाया. उन्होंने लिखा- जागो ग्रुरुग्राम जागो.
आप नेता मनीष मित्तल ने शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया पर मिनी सचिवालय से सोशल मीडिया पर लाइव किया. उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि गुरुग्राम में तहसीलदार की सीट पर डॉग बाबू मिला है. इतना ही नहीं उन्होंने ऑफिस में फैली गंदगी के बारे में भी पोस्ट में लिखा. चारों तरफ गंदगी के ढेर मिले, जागो गुरुग्राम.
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
वीडियो पोस्ट में उन्होंने कहा कि मिनी सचिवालय में वह विजिट करके यहां के कामकाज को देखने पहुंचे थे. जब चुनाव तहसीलदार की सीट पर पहुंचे तो उनकी कुर्सी पर एक कुत्ता बैठा मिला. जिसे देख हैरान रह गए. वहीं इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो 47 सेकंड का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हलचल बढ़ गई है.



























