The Duniyadari : कोरबा, 26 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोरबा कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नगर सेना के जवान संतोष पटेल ने आत्मघाती कदम उठाने का प्रयास किया। जवान ने परिसर के भीतर ही जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। मौजूद लोगों की तत्परता से उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना के बाद जवान के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है। इसमें उसने अपने इस कदम के पीछे मानसिक तनाव और प्रताड़ना को वजह बताया है। जानकारी के मुताबिक, हाल ही में महिला सैनिकों की शिकायत के बाद जिला सेनानी को विशाखा समिति की जांच के चलते सेवा से हटा दिया गया था। बताया जा रहा है कि इसी घटनाक्रम से संतोष पटेल मानसिक रूप से आहत था।
सुसाइड नोट में जवान ने डिविजनल कमांडेंट और कोरबा कमांडेंट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी गई है।





























