गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा: 3 लोगों की मौत…25 से ज्यादा लोग घायल

42

The Duniyadari: जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के जुरूडाँड़ गांव में गणेश विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार बोलेरो ने ग्रामीणों को रौंद दिया, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

हादसे की जानकारी

– मृतकों की पहचान अरविंद केरकेट्टा (19 वर्ष), विपिन कुमार प्रजापति (17 वर्ष) और खिरोवती यादव (32 वर्ष) के रूप में हुई है।

– घायलों में फकीर यादव, नीलू यादव, निरंजन राम, संदीप यादव और अन्य शामिल हैं।

– गंभीर रूप से घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।

प्रशासन की कार्रवाई

– कलेक्टर रोहित व्यास और एसएसपी शशि मोहन बगीचा पहुंचे और घायलों के उपचार की जानकारी ली।

– पुलिस ने आरोपी ड्राइवर सुखसागर को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

– भीड़ ने ड्राइवर की जमकर पिटाई की, जिससे वह घायल हो गया और उसका इलाज चल रहा है ।