गरियाबंद में बीमार हाथी का कहर: ग्रामीण को कुचलकर मौत, वन विभाग ने मुनादी कराई

14

The Duniyadari : गरियाबंद उदंती सीता नदी अभयारण्य के तौरेगा रेंज में पिछले करीब तीन हफ्तों से एक बीमार हाथी की गतिविधियां देखी जा रही थीं। मुंह में तकलीफ के चलते वह भोजन नहीं कर पा रहा था, जिससे उसका स्वभाव आक्रामक हो गया। शनिवार देर रात कोदोमाली गांव के पास उसी हाथी ने एक ग्रामीण पर हमला कर उसे कुचलकर मार डाला। मृतक की पहचान जंगल सिंह (48) के रूप में हुई है।

वन विभाग की टीम ने बताया कि बीमार हाथी अपने झुंड से अलग हो चुका है और कई बार नेशनल हाईवे तक पहुंच चुका है। स्थानीय लोगों को लगातार जंगल की ओर न जाने की चेतावनी दी जा रही है। विभाग ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की है।

उदंती सीता नदी अभयारण्य के उप निदेशक वरुण जैन ने बताया कि हाथी का इलाज पहले भी किया गया था, लेकिन अपेक्षित सुधार नहीं हुआ। अब डॉक्टरों की विशेष टीम को मौके पर बुलाया गया है। ट्रैंकुलाइज कर उपचार करने की अनुमति मांगी गई है, जो फिलहाल लंबित है। वर्तमान में दवाओं को आहार के साथ देकर स्थिति संभालने की कोशिश की जा रही है।

जैन ने कहा कि जब तक हाथी का फिजिकल एग्जामिनेशन नहीं हो जाता, बीमारी के सही कारणों का पता नहीं चल सकेगा। इस संबंध में वंतारा को भी पत्र भेजा गया है। फिलहाल वनकर्मी हाथी की 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं और ग्रामीणों से दूरी बनाए रखने की अपील की गई है।