गर्भवती को लेने निकला, रास्ते में शराब पीकर सो गया चालक

20

The Duniyadari : कोरबा, 7 नवंबर 2025। कोरबा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही का चौंकाने वाला मामला उजागर हुआ है। महतारी एक्सप्रेस-102 के एक चालक ने शराब के नशे में एम्बुलेंस चलाकर मरीजों की जान को जोखिम में डाल दिया। ड्राइवर नशे में इतना धुत था कि सड़क किनारे वाहन रोककर वहीं सो गया, जिसकी वजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

मद्यपान कर एम्बुलेंस चलाता मिला चालक

घटना हरदी बाजार–बलौदा मार्ग पर ग्राम मुडापार के आसपास की है। चालक भुवन प्रसाद को कोरबी (धतुरा) से गर्भवती महिला को लेने के लिए भेजा गया था। लेकिन रास्ते में उसने शराब पी ली और नियंत्रण खोते हुए बीच सड़क पर ही एम्बुलेंस रोक दी।

लोगों ने बचाई राहगीरों की जान

लोगों को जब सड़क पर लहराती हुई एम्बुलेंस दिखी, तो उन्हें वाहन खराब होने का संदेह हुआ। करीब जाकर देखा तो चालक सीट पर ही बेसुध पड़ा मिला। दुर्घटना की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों ने मिलकर गाड़ी को किनारे हटाया और आसपास के वाहनों को सुरक्षित मार्ग दिया।

तुरंत की गई शिकायत

घटना देखने वाले ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग और हरदी बाजार पुलिस को तत्काल सूचना दी। गांव के ही विश्वनाथ प्रसाद साहू ने बताया कि ड्राइवर न तो समझने की हालत में था और न ही किसी की बात सुन पा रहा था।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस को कब्जे में लेकर चालक को अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी इस गंभीर लापरवाही पर विभागीय जांच शुरू कर दी है।