गाज से बचाव के लिए प्रशासन ने जारी की महत्वपूर्ण जानकारी….

7

The Duniyadari: जशपुरनगर– बरसात के मौसम में आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बना रहता है। इससे बचाव के लिए कलेक्टर रोहित व्यास ने आम नागरिकों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियाँ अपनाने की अपील की है और कहा है की बिजली एक शक्तिशाली प्राकृतिक घटना है, लेकिन यदि हम सतर्क और तैयार रहें, तो जानमाल का नुकसान कम किया जा सकता है।

बिजली से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां : 

जिला प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया है कि बिजली कड़कने पर तुरंत सुरक्षित जगह जाएं सबसे सुरक्षित जगह पक्का मकान होता है, अगर खुले में हैं और कहीं नहीं जा सकते, तो झुक कर बैठें (पैर साथ रखें), लेकिन ज़मीन पर सीधे नहीं लेटें, बिजली से चलने वाले उपकरण टीवी, कंप्यूटर, मोबाइल चार्जर आदि को तुरंत अनप्लग कर दें, पेड़ों और धातु की चीज़ों से दूर रहें, पेड़ के नीचे खड़े न हों बिजली अक्सर ऊंची चीजों पर गिरती है, बिजली के खंभों, तारों और लोहे के औजारों से दूर रहें, घरों में लाइटनिंग रॉड तड़ित चालक लगवाना एक वैज्ञानिक और सुरक्षित उपाय है। इसके साथ ही नजदीकी अस्पताल, आशा कार्यकर्ता और ग्राम पंचायत, तहसील अधिकारी का नंबर अपने पास रखें।भारतीय मौसम विभाग की चेतावनियां रेडियो, मोबाइल या दामिनी ऐप से प्राप्त करें।

जिला प्रशासन द्वारा आकस्मिक स्थिति के लिए जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित कर संपर्क के लिए 07763223732 नंबर जारी किया गया है। इसके अलावा 108 एम्बुलेंस से तत्काल संपर्क किया जा सकता है। जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हेतु अपील की है कि जब तक बहुत जरूरी न हो खुले में मोबाइल का उपयोग न करें, खुले मैदान, तालाब या नदी के पास खड़े न रहें, बारिश के दौरान मोटरसाइकिल या साइकिल न चलाएं, बिजली बंद होने के 30 मिनट बाद तक बाहर न जाएं।

सरकार द्वारा दी जाने वाली मुआवजा और राहत : 

बिजली गिरने से मृत्यु या चोट लगने पर आपदा राहत कोष से मुआवजा मिलता है। इसके लिए परिवार को तुरंत तहसील कार्यालय या ग्राम पंचायत को सूचित करना चाहिए।

बिजली पीड़ित को दी जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा : 

बिजली से झुलसे व्यक्ति को मृत न समझें कई बार सीपीआर देने से जान बच सकती है। पीड़ित को तत्काल नजदीकी अस्पताल या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस जानकारी को अपने गांव, स्कूल और घर में साझा करें थोड़ी सी जानकारी कई जिंदगियां बचा सकती है।