न्यूज डेस्क।गुजरात में बीजेपी प्रचंड जीत हासिल करने की तरफ तेजी से अग्रसर है। जबकि हिमाचल उसके हाथ से निकल चुका है। सीएम जयराम ठाकुर ने हार मान ली है। उनका कहना है कि वो थोड़ी देर में गवर्नर से मिलकर इस्तीफा देंगे। जयराम ने नई सरकार को शुभकामना देते हुए कहा कि बहुमत संभालना कांग्रेस का काम है।
गुजरात में एक बार फिर से बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। 12 दिसंबर को भूपेंद्र पटेल एक बार फिर से राज्य के सीएम पद की शपथ लेंगे। बात मैनपुरी उपचुनाव की करें तो यहां डिंपल यादव की जीत चुकी हैं। यहां डिंपल यादव का मुकाबला बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य से हुआ था। रामपुर विधानसभा सीट से बीजेपी ने बढ़त बना ली है। खतौली में हुए विधानसभा उपचुनाव में रालोद के मदन भैया लगातार बढ़त बनाए हुए हैं।