The Duniyadari: बिलासपुर- बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में जबरन नमाज पढ़वाने का मामला सामने आया है। छात्रों ने आरोप लगाया है कि NSS कैंप के दौरान हिंदू छात्रों पर नमाज पढ़ने का दबाव डाला गया।
इस मामले में छात्रों ने कोनी थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने विश्वविद्यालय प्रबंधन से 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही गई है।
जानकारी के मुताबिक, 26 मार्च से 1 अप्रैल तक NSS कैंप आयोजित किया गया था, जिसमें कुल 159 छात्र शामिल थे। इनमें केवल 4 मुस्लिम छात्र थे। आरोप है कि 30 मार्च, ईद के दिन, सभी छात्रों से जबरन नमाज पढ़वाई गई।
आरोपों के घेरे में NSS कोऑर्डिनेटर और प्रोग्राम ऑफिसर हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन जांच में जुटे हैं। छात्रों ने इसे धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।