गुस्से में टीचर ने 10 बार जड़ा तमाचा, छात्र हुआ बेहोश…सोशल मीडिया पर वायरल

0
46

गुजरात– अहमदाबाद के प्राइवेट स्कूल में छात्र को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. क्लास में टीचर के द्वारा छात्र को बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर, स्टूडेंट्स से भरी क्लास की तीसरी बेंच पर बैठे एक छात्र के पास जाता है, सिर के बाल पकड़कर छात्र को घसीटते हुए ब्लैक बोर्ड तक लाता है और जोर से धक्का देकर दीवार में लड़ा देता है.

टीचर इतने पर ही नहीं रुकता, इसके बाद छात्र पर टीचर इतना गुस्सा हो जाता है कि वो उसे एक के बाद एक लगातार 10 तमाचे मार देता है. पीटने के बाद टीचर, छात्र के सिर के बाल पकड़कर टीचर उसे जमीन पर पटक देता है. शिक्षक द्वारा छात्र को बहेरमी से पीटने के मामले में अहमदाबाद शहर के जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दो प्राइवेट स्कूलों को नोटिस भेजा गया है.