ग्वालियर का क्या हुआ महाराज जी?- MP नगर निकाय चुनाव के नतीजों पर सिंधिया ने भाजपा को दी बधाई, लोग पूछने लगे ऐसे सवाल

369

न्यूज डेस्क। मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव के नतीजे सामने आ गये हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ माने जाने वाले ग्वालियर की सीट भाजपा के हाथ से खिसकती दिखाई दे रही है। भाजपा की हार के बाद 57 साल ग्वालियर नगर निकाय पर कांग्रेस का कब्जा होने जा रहा है। इसी बीच भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जीतने वाले प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी तो लोग ग्वालियर को लेकर सवाल पूछने लगे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा कि “मध्यप्रदेश के नगर निकाय चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत पर सभी देवतुल्य मतदाताओं का आभार एवं विजयी प्रत्याशियों व पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं। प्रदेश की जनता जनार्दन द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी की विकास परक नीति पर एक बार फिर भरोसा जताने के लिए हृदय से आभार।”

लोगों की प्रतिक्रियाएं: राहुल नाम की यूजर ने लिखा कि ‘सुना है ग्वालियर में 57 साल बाद कुछ हुआ है।’ रामू गौर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अपने ग्वालियर का बताइए क्या हुआ?’ गिरीश कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ग्वालियर में हार का मतलब ये है कि जनता को सिंधिया जी का दल बदलू बनना पसंद नही आया।’
अमित शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जीत नहीं हार है ये, कांग्रेस अधिक सीट पर जीती है।’ नितिन तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘महाराज थोड़ी ग्वालियर की चर्चा भी कर लेते।’ प्रमोद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘नही भाई जीत ऐतिहासिक नहीं, ग्वालियर हारना गलत है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘ग्वालियर में हारना थोड़ा दुखद है पर थोड़ा बहुत इधर-उधर चलता है।’

अर्पित शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कांग्रेस पार्टी छोड़ने के लिए बहुत ज्यादा धन्यवाद। अगर आप गए ना होते तो कांग्रेस ग्वालियर को जीत नहीं पाती। खैर आज ग्वालियर में कांग्रेस का मेयर है, आने वाले समय में पूरे प्रदेश में कांग्रेस के मेयर होंगे।’ प्रकाश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अपने गढ़ का क्या हुआ महाराज जी, अपने गढ़ का भी ट्वीट कर दो।’

बता दें कि कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया, “आज संपन्न नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण की मतगणना में विजयी कांग्रेस के ग्वालियर, जबलपुर, छिन्दवाड़ा के महापौर प्रत्याशियों व नगर निगम, नगर पालिका, निगम परिषद में कांग्रेस के विजयी सभी पार्षद प्रत्याशियों को भी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।”