The Duniyadari : सक्ती। जिले के डभरा थाना क्षेत्र से सामने आए शिक्षक की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस जांच ने सनसनीखेज मोड़ ले लिया है। जांच के बाद खुलासा हुआ कि ठनगन गांव निवासी शिक्षक अनिल भार्गव की मौत किसी हादसे में नहीं, बल्कि घरेलू विवाद के दौरान हुई थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी सीमा भार्गव को आरोपी मानते हुए गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय में पेशी के बाद महिला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले शिक्षक अनिल भार्गव का शव उनके घर में संदिग्ध अवस्था में मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में मामला सामान्य प्रतीत किया जा रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह बदल गई। रिपोर्ट में सीने पर गंभीर चोट और आंतरिक रक्तस्राव को मौत का कारण बताया गया, जिससे स्पष्ट हुआ कि यह सामान्य गिरने या बीमारी का मामला नहीं है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी सीमा भार्गव से पूछताछ शुरू की। शुरुआत में उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्त पूछताछ के दौरान वह टूट गई और पूरी घटना का खुलासा कर दिया। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका पति अक्सर शराब के नशे में घर आता था और उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट करता था।
18 दिसंबर 2025 की रात भी इसी तरह शराब के नशे में विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया। इसी दौरान आत्मरक्षा और गुस्से में सीमा ने अनिल को धक्का दे दिया। धक्का लगने से वह घर के बाजवट (ऊंचे चबूतरे) से फिसलकर नीचे गिर पड़े और उनके सीने में गंभीर चोट आ गई। मुंह और नाक से खून बहने लगा और कुछ ही समय में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी महिला घबरा गई और शव को कंबल से ढंक दिया। अगले दिन उसने परिजनों और पुलिस को यह कहकर गुमराह किया कि शराब के नशे में गिरने से अनिल की मौत हुई है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की बारीकी से की गई जांच के सामने उसकी कहानी टिक नहीं पाई।
पुलिस ने आरोपी महिला को विधिवत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।
यह घटना घरेलू हिंसा और नशे की लत के गंभीर परिणामों की ओर इशारा करती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि पारिवारिक हिंसा या किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी समय रहते पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।














