The Duniyadari :जांजगीर-चांपा। जिले में एक आरक्षक पर लगे गंभीर आरोपों के बाद पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने सख्त कदम उठाया है। रक्षित केंद्र जांजगीर में तैनात आरक्षक डण्डेश्वर बंजारे को उनकी पत्नी की शिकायत के आधार पर निलंबित कर दिया गया है।
शिकायत में महिला ने घरेलू प्रताड़ना के साथ-साथ विवाह रहते हुए दूसरी शादी करने का आरोप लगाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबन आदेश जारी किया। साथ ही, पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए एक महिला डीएसपी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जांच पूरी होने तक संबंधित आरक्षक निलंबन की स्थिति में रहेगा।














