न्यूज डेस्क। 36 साल की एक महिला को सफाईकर्मी से प्यार हो गया. सफाईकर्मी से उसकी पहली मुलाकात तब हुई थी, जब वो पड़ोसी के घर की खिड़की साफ कर रहा था. इसके बाद महिला ने उसे अपने घर की सफाई के लिए बुलाया. कुछ ही दिनों में दोनों में प्यार हो गया और फिर वे रिलेशनशिप में आ गए. अब महिला साढ़े चार महीने की प्रेग्नेंट है और वे दोनों अपने रिश्ते से काफी खुश हैं.
ब्रिटेन की रहने वाली इस महिला का नाम गेमा स्टेपेहेंसन है. वह सफाईकर्मी सीन नॉडवेल की बच्चे की मां बनने वाली हैं. गेमा ने नॉडवेल को पहली बार तब देखा था, जब वह पड़ोसी के घर में काम कर रहे थे. सीन का विंडो क्लीनिंग का काम देखकर गेमा ने उन्हें सफाई करने के लिए अपने घर बुलाया था.
‘मेट्रो यूके’ के मुताबिक, जब भी काम के बीच ब्रेक होता था, तो गेमा, सीन नॉडवेल से बात करने लगती थीं. धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई और समय के साथ उनका रिश्ता मजबूत होता गया.