घर में सो रहे थे बच्चे और लग गई आग, जिंदा जल गए दो सगे भाई; गंभीर रूप से झुलसा पिता

10

The Duniyadari: बिहार के खगड़िया में भीषण आग में जिंदा जलने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई है. वहीं, पिता गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से ही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

वहीं, इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. हादसे को लेकर ऐसे कहा जा रहा है कि घर में खाना बन रहा था कि इस दौरान एक आग का तिनका उड़कर झोपड़ीनुमा घर में पहुंच गया था, जिस कारण आग लग गई थी.

खगड़िया के मानसी थाना क्षेत्र के बंगालिया गांव के एक घर में रविवार दोपहर को अचानक आग लग गई. संजय सिंह के घर में लगी आग से तुरंत गांव में हड़कंप मच गया. इस दौरान घर में सो रहे सो सगे भाइयों की जिंदा जलने से मौत हो गई है. वहीं, बच्चों के पिता आग में बुरी तरह से झुलस गए. मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे गांववालों ने आग बुझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं रहे.

जिंदा जलने से दो बच्चों की मौत

बच्चों को आग से निकालने के लिए पिता आग में कूद गया था, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पिता संजय सिंह आग से बुरी तरह से झुलस गया है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

संजय सिंह के घर से उठी आग की लपटों ने चार अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया था. इसके बाद गांववालों ने दमकल विभाग टीम के साथ आग पर काबू पाया. इस हादसे में संजय सिंह के दो बेटों की मौत हो गई है, जिनकी पहचान पांच साल के सन्नी कुमार और तीन साल के सूरज कुमार के तौर पर है.

खाना बनाने के दौरान लगी आग

स्थानीय लोगों का कहना की दोपहर में खाना बनाने के दौरान चिंगारी झोपड़ीनुमा घर में पहुंच गई थी. इसी वजह से पूरे घर को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था. आग की लपटे इतनी भयावह थी कि उसने बच्चों को निकलने का मौका तक नहीं दिया. फिलहाल अभी तक हादसे के सही कारणों का पता नहीं लगा है.