घर लौट रही शिक्षिका को कार ने मारी जोरदार टक्कर, हालत स्थिर

21

The Duniyadari : कोरबा (दीपका): दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत आजाद चौक के समीप शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना होते-होते टल गई। स्कूल से लौट रही एक महिला शिक्षिका को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। राहत की बात यह रही कि वह कार के नीचे आने से बच गईं। घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

स्कूल से घर लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार एसईसीएल ऊर्जा नगर कॉलोनी निवासी रीना सिंह दीपका के एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर पदस्थ हैं। शुक्रवार को करीब 4 बजे छुट्टी के बाद वह स्कूटी से अपने घर जा रही थीं। आजाद चौक के पास पहुंचते ही सामने से आ रही एक बेकाबू कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर मारकर चालक मौके से भागा

हादसे के बाद शिक्षिका स्कूटी सहित सड़क पर दूर जा गिरीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायल शिक्षिका को संभाला और एसईसीएल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक उनके पैर में गंभीर चोट आई है, हालांकि हालत स्थिर बनी हुई है।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू

दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि पीड़ित शिक्षिका की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और फरार कार चालक की पहचान कर उसे जल्द पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।