The Duniyadari :अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार रात हुई बड़ी लूट की गुत्थी को सरगुजा पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पूरी लूटी गई रकम बरामद कर ली है। यह वारदात सत्तीपारा इलाके में रानी सती मंदिर कॉलोनी के समीप अंजाम दी गई थी।
पीड़ित व्यवसायी अनिल अग्रवाल मोबाइल कंपनी के अधिकृत डीलर होने के साथ ही एक बहुराष्ट्रीय कंपनी की फ्रेंचाइजी भी संचालित करते हैं। पुलिस के मुताबिक, रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे वे स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे, तभी घात लगाए आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। एक आरोपी ने सिर पर डंडे से वार कर उन्हें घायल किया, जबकि दूसरा उनके पास मौजूद नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गया। लूट की यह घटना उनके निवास से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर हुई।
जांच में सामने आया कि इस वारदात की साजिश पीड़ित के पूर्व कर्मचारी दीपक दास ने अपने साथी रोहित दास के साथ मिलकर रची थी। दोनों के बीच कारोबारी विवाद चल रहा था, जिसके चलते उन्होंने लूट की योजना बनाई। वारदात के बाद आरोपी रकम का बंटवारा कर रहे थे, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया।
पुलिस कार्रवाई के दौरान 18 लाख रुपए नकद और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई थी, जबकि बाद में शेष राशि भी जब्त कर ली गई। इसके अलावा, घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है, जिसमें आरोपी लूट के बाद भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।
कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है और आगे की जांच जारी है। इस सफल कार्रवाई से शहरवासियों ने राहत महसूस की है, वहीं पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया जारी रहेगा और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।














