घुड़देवा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न — मुख्य अतिथि विकास झा ने खिलाड़ियों को दिया अनुशासन और जीत का मंत्र

8

The Duniyadari : कोरबा (बांकीमोंगरा)। नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 17 घुड़देवा में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के अध्यक्ष प्रतिनिधि विकास झा उपस्थित रहे।

फाइनल मुकाबले में बालकों DSM टीम और साईं क्लब घुड़देवा के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली, जिसमें बालकों DSM की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। साईं क्लब घुड़देवा की टीम उपविजेता रही। कार्यक्रम में विजेता टीम को ₹5100 नकद राशि और ट्रॉफी, वहीं उपविजेता टीम को ₹3100 नकद राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई। पुरस्कार वितरण का कार्य मुख्य अतिथि विकास झा और आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा किया गया।

इस प्रतियोगिता का आयोजन साईं क्लब घुड़देवा द्वारा पूर्व पार्षद एवं वर्तमान पार्षद प्रतिनिधि पवन गुप्ता के नेतृत्व में किया गया था। समापन अवसर पर विकास झा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा —

“खेल हमारे जीवन में अनुशासन, एकता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना लाते हैं। जीत के लिए जज्बा जरूरी है, लेकिन अनुशासन सबसे बड़ा मंत्र है। हार और जीत जीवन का हिस्सा हैं, इसलिए हमेशा खेल की भावना से खेलें और क्षेत्र का नाम रोशन करें।”

उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में आयोजनकर्ता पवन गुप्ता, रवि, अनूपम दास, राकेश, मीडिया प्रभारी विकास सोनी सहित क्षेत्र के अनेक खेलप्रेमी एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। प्रतियोगिता का समापन उत्साह और खेलभावना के साथ हुआ।