The Duniyadari : चंदौली में चलते वाहन में भीषण आग, बड़ा हादसा टला
चंदौली जिले में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब NH-19 पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर क्षेत्र के पास एक स्कॉर्पियो अचानक धधक उठी। सड़क पर दौड़ रही गाड़ी संख्या BR 01 3140 में अचानक धुआं उठता देख सवार लोग तुरंत बाहर कूद पड़े। कुछ ही पलों में वाहन आग की लपटों से घिर गया और सड़क किनारे रुकते-रुकते पूरी तरह आग का गोला बन गया।
राहगीरों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। टीम मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद लपटों पर नियंत्रण पाया। फायर यूनिट के कर्मचारी सुरेश सिंह के अनुसार आग इतनी तेजी से फैली कि वाहन को बचाना संभव नहीं था, लेकिन समय रहते सवारों के बाहर निकलने से बड़ा हादसा टल गया।
आग किस वजह से लगी, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है। जांच के बाद ही असली कारण सामने आएगा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें वाहन को पूरी तरह जलते हुए देखा जा सकता है।











