रायगढ़- कुछ दिनों पहले अगासमार में चरित्र शंका पर पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा कर घायल कर दिया था। वहीं बीच-बचाव करने आए पिता पर कुल्हाड़ी से वार कर आरोपी फरार हो गया था। घटना में आरोपी का पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इसे इलाज के लिए पहले खरसिया हॉस्पिटल में भर्ती किया था। इसके बाद दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में रेफर किया।
जहां 10 दिनों के इलाज के बाद महिला की मौत हो गई। जोबी चौकी क्षेत्र के अगासमार निवासी श्याम कुमार धनवार ने चरित्र शंका करते हुए सो रही पत्नी सुशीला धनवार की गर्दन पर टंगिया से वार कर दिया। आरोपी के पिता जगतराम धनवार ने बताया कि शोर सुनकर वह मौके पर पहुंचा और बीच बचाव किया। इस पर श्याम ने उसके भी सिर पर वार कर दिया।
अपनी पत्नी और पिता पर धारदार टांगी से वार कर आरोपी जंगल की तरफ भाग गया। उसे पुलिस ने घटना के बाद जंगल से गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया था। घायलों को इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी था। जहां रविवार सुबह महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग दर्जकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।