चलती गाड़ी का निकला पहिया, शराब से भरी गाड़ी पलटी, लोगों ने मचा दी लूट

0
35

The Duniyadari: उत्तर प्रदेश के आगरा के अछनेरा में शराब से भरी एक गाड़ी पलट गई, जिसमें अंग्रेजी शराब की करीब 150 पेटी थी. ये हादसा रायभा-रूनकता रोड पर हुआ, जहां मैक्स गाड़ी का एक्सेल टूट गया और पहिया निकल गया. इसके बाद गाड़ी सीधा रोड पर मौजूद एक परचून की दुकान में जा घुसी. इस हादसे में परचून की दुकान वाला बाल-बाल बच गया, लेकिन जैसे ही मैक्स गाड़ी पलटी और शराब की बोतलें बिखरीं. लोगों में शराब लूटने की होड़ मच गई.

दरअसल शराब से भरी मैक्स गाड़ी आगरा से अछनेरा शराब ठेके पर जा रही थी. तभी गाड़ी का पहिया निकल गया. गाड़ी जैसे ही पलटी मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आस-पास से गुजर रहे लोगों ने शराब की बोतलों पर हाथ साफ कर लिया और बोतलें लूटकर भागने लगे. व्यापारी ने आरोप लगाया कि गाड़ी पलटने के बाद राहगीरों ने शराब की बोतलें लूटनी शुरू कर दी, जिससे उन्हें लाखों का नुकसान हुआ.

पुलिस ने हालात पर काबू पाया

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जहां पुलिस और आबकारी विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. इसके बाद हालात पर काबू पाया गया. टीम ने बची हुई शराब की बोतलों और गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया. शराब व्यापारी ने बताया कि इस घटना में उन्हें लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और छानबीन में जुट गई है. पुलिस शराब के लाइसेंस समेत अन्य जरूरी दस्तावेजों की भी जांच करेगी.

गाड़ी में 150 शराब की पेटियां थीं

शराब से भरी मैक्स गाड़ी अछनेरा में जयवीर सिंह के शराब के ठेके पर जा रही थी. पहिया निकलने के बाद ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया था, जिस वजह से गाड़ी पलट गई थी और शराब की पेटियों में से निकलकर बोतलें सड़क पर बिखर गईं. गाड़ी ड्राइवर को इस हादसे में मामूली चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि गाड़ी में 150 पेटियां थीं, जिनकी कीमत करीब 15 लाख रुपये हैं.