चाकू दिखाकर लूट करने वाले चार युवक पुलिस के हत्थे, दो दिन में पूरा मामला सुलझा

35

The Duniyadari : रायपुर। राजधानी के खम्हारडीह इलाके में हुई लूट की वारदात में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 48 घंटे के भीतर चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से सोने की चैन, नकदी, एक बुलेट मोटरसाइकिल और चाकू सहित कुल 3.53 लाख रुपये का सामान बरामद हुआ है। इनमें से तीन युवक पहले भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं।

कार रोककर दी गई थी वारदात को अंजाम

पीड़ित राजेश महिलांगे अपनी कार से दोस्त ध्रुव जायसवाल के साथ 30 नवंबर की रात कचना की तरफ जा रहे थे। कचना फाटक के पास ट्रैफिक धीमा था। इसी बीच बुलेट बाइक पर आए दो युवक अचानक उनकी गाड़ी के सामने मुड़कर रुक गए।

राजेश ने कारण पूछा तो वे उल्टा गाली-गलौज करने लगे और कार किनारे लगाने को कहकर भीतर घुस गए। तनाव बढ़ने ही वाला था कि दो और युवक पहुंच गए। उनमें से एक ने चाकू निकालकर राजेश के गले से लगाते हुए सोने की चैन और जेब की नकदी छीन ली। ध्रुव से भी मारपीट कर पैसे लूटे गए। चारों आरोपी मौके से भाग निकले।

घटना दर्ज होने पर खम्हारडीह थाना ने अपराध क्रमांक 361/25 के तहत बीएनएस की कई गंभीर धाराओं और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया।

वरिष्ठ अधिकारियों ने बनाया विशेष जांच दल

लूट को गंभीर मानते हुए एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने एएसपी ग्रामीण, एएसपी क्राइम, डीएसपी क्राइम, सीएसपी विधानसभा और थाना प्रभारी को विशेष टीम बनाकर आरोपियों को जल्द पकड़ने का आदेश दिया।

टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की, पीड़ितों से पूछताछ की, आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। साथ ही वारदात में इस्तेमाल हुई बुलेट बाइक की पहचान भी की गई।

सूत्र मिला, चारों आरोपी गिरफ्तार

जांच के दौरान मिले तकनीकी और स्थानीय सुरागों के आधार पर पुलिस ने चार युवकों—कामरान अली, गजेंद्र चौहान, रवि साहू और अंकित विभार—को हिरासत में लिया। पूछताछ में सभी ने मिलकर लूट की योजना बनाने और घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की।

पुलिस ने जब्त किया—

  • सोने की चैन
  • ₹3,000 नकद
  • बुलेट बाइक CG 25 D 2511
  • एक चाकू

बरामदगी की कुल कीमत ₹3.53 लाख बताई गई है।

आरोपियों का पुराना रिकॉर्ड भी भारी

कामरान अली अवैध हथियार मामले में पहले पकड़ा जा चुका है। रवि साहू और अंकित विभार दोनों पूर्व में मारपीट के मामलों में खम्हारडीह पुलिस द्वारा जेल भेजे जा चुके हैं। सभी आरोपियों पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम

एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट:

प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय, प्र.आर. रविकांत पांडेय, विक्रम वर्मा, आर. संतोष सिन्हा, अनुरंजन तिर्की

थाना खम्हारडीह:

उपनिरीक्षक डी.डी. मानिकपुरी, प्र.आर. देवेन्द्र ध्रुव, म.प्र.आर. खेमिन साहू, आर. संतोष नागरची, मोती साहू